आज का विषय- रोजगार(Employment)

रोजगार

- रोजगार 

-रोजगार  इनसान के जीवन की बुनियादी ज़रूरत है ।

- सारे संसार   में इस समय काम धंधे  के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

-काम धंधा न मिलने के अलग अलग तर्क और कारण बताए जाते हैँ ।

-इस संसार में रोजगार क़ी कोई कमी नहीं है  । हमें अपनी सोच का परिवर्तन करना  है ।

- आप के जीवन में बहुत विरोधी लोग और अच्छे लोग आएंगे ।

-जब कभी कोई विरोधी व्यक्ति आप के जीवन में आता है और वह कोई गलती करता है तो आप उसे   सजा देते हैँ ।

-अगर आप उसका  आर्थिक रूप से नुकसान करते हैँ तो आप को जीवन में रोजगार क़ी दिकते रहेगी ।

-भोजन हर इंसान क़ी जरूरत है ।  यह भी सच है  क़ि हर मानव गलती भी करता है  ।

- चाहे कितना भी  विरोधी हो  उसका  आर्थिक नुकसान नही करना और न ही उसे रोटी  के लिये लाचार करना है !  यहां तक कि ऐसा सोचना  ही नहीं तब आप  को  कभी भी रोजगार की  कमी नही  रहेगी !

-चाहे कोई कितनी भी गलती कर दे  उसको पैसे से टाइट  नहीं करना  चाहिए ।

-इसकी  शुरुआत अपने आस पास से करनी है  ।

-जो लोग आप पर निर्भर हैँ  जैसे कि  बच्चे और महिलाए ।  इनके खाने-पीने और रहने  और दूसरी जरुरतो का पूरा ध्यान रखना है ।   वह चाहे रूठ जाए ।  किन्ही कारणो से दूर हो जाए परन्तु रोजगार नहीं है तो  आप को उन्हे मदद करनी हैँ ।

-जो लोग आप के लिये काम करते हैँ ।  जैसे घर के नौकर आदि ।  इनके छुट्टी जाने पर इनका वेतन नहीं  काटना है । 

-अगर आप अधिकारी हैँ तो किसी क़ी वेतन वृद्वि नहीं रोकनी ।  उन्हे कभी नौकरी से नहीं निकलना ।  उनके पेट पर लात  नहीं मारनी  ।

-खासतौर पर जिन लोगो से किसी कारण दुश्मनी हो जाती है उनका  आर्थिक नुकसान नहीं करना ।  उन्हे बर्बाद नहीं करना ।

-कभी किसी को गलत राय  नहीं देना जिस से उसे आर्थिक हानि न हो जाए ।

-आप को कोई भी काम मिले चाहे वह  100 रुपए का हो उसे करो ।  जब आप को 200 रुपए का काम मिले तो पहले वाला काम छोड़  दो ।

-अगर आप यह गुण धारण कर लेते हैँ तो आप को इस जन्म तो क्या किसी भी जन्म में रोजगार क़ी कमी नहीं रहेगी ।

- भगवान आप को ऐसे पदों पर  रखेगा जहां आप लाखो लोगो को रोजगार दे  सकेगे ।  इस समय भी रोजगार क़ी  कमी नहीं हैँ ।  यह कमी स्वार्थी नेताओ के  कारण है ।

-आप अपने परिवार और अपने पर निर्भर और आप के नीचे कार्य करने वालो के प्रति ईमानदार बने ।  देखतें ही देखतें संसार बदल जाएगा । आप को इस जन्म तो क्या किसी भी जन्म में रोजगार की समस्या नही रहेगी !

-आज रोजगार न मिलने क़ी भयंकर समस्या है ।  सब नीतियाँ  फेल हो रही हैँ । इसके पीछे  हरेक व्यक्ति क़ी सोच में स्वार्थ हैँ  ।  ईमानदारी से धन  कमाने की  शुरुआत हमें अपने आप से करनी है ।

-आप जहां भी हैँ,  जिस परिवार जिस ऑफिस में हैँ जिस संगठन में हैँ  सिर्फ उन लोगों के प्रति ईमानदार बनना है ।

-अपने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से का पैसा नहीं दबाना है,   चीटिंग नहीं करनी है ।

-परिवार में कुछ लोग भोले होंगे,  कुछ लोग आप क़ी छत्रछाया में अंध विश्वास से चलते हैँ ।  आज भाई भाई का, बाप बेटे का ,  मां बेटी,  एक दूसरे को धोखा देने में देर नहीं करते ।  ऐसे लोगो को मानसिक शांति नहीं मिलेगी ।  उनके घर ऐसी संताने जन्म लेंगी जो उन्न्हे बर्बाद कर देंगी ।  उन्हे रोजगार क़ी समस्या रहेगी ।

-आप पर जो भी निर्भर लोग हैँ चाहे वह  कितने भी भोले हैँ,  उनकी एक एक पाई उन्हे दें देनी हैँ ।  उन्हे दुख सुख में मदद करनी हैँ ।  उन्हे कभी मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं करना ।

-ऐसे ही जो भी आप के विरोधी हैँ उनका आर्थिक नुकसान नहीं करना ।

-इस तरह  व्यवहार करने से घर में शांति रहेगी,  खुशी रहेगी ।  ऐसे घर में रोजगार क़ी कमी नहीं रहेगी ।

-परिवार संसार क़ी इकाई है ।  सारा संसार एक एज परिवार से बना है ।  अगर परिवार में सुख शांति है तो विश्व में सुख शांति आ जाएगी ।

-यही नियम ऑफीस में तथा  संस्था में लागू होता है ।

-  कई  लोग कुछ लोगो से नाराज हो कर आर्थिक मदद बंद कर देते हैँ  ।  यह गलत है ।  आप को ईमानदारी से अपना सहयोग जारी रखना हैँ ।  अगर कोई व्यक्ति संस्था का दुरुपयोग कर रहा है  तो उसके बारे में संस्था का प्रशासन देखेगा ।

-स्कूल में कोई टीचर गलत हैँ तो हम पढ़ाई थोड़ा ही छोड़ देंगे ।  बेंक का  कोई कर्मचारी फ्रॉड हैँ तो हम पैसा जमा कराना  तो नहीं छोड़ेंगे ना ।

-लोग चाहे कैसे हो आप को ईमानदारी से ही चलना है ।  साथ में चुस्त और समझदार भी बनना है ।   आप की यह नीति विश्व को बदल देंगी ।

-संसार का कोई भी व्यक्ति रोजगार से वंचित नही रहेगा !

0/Post a Comment/Comments